छत्तरपुर. प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों ने रविवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मांग पत्र सौंपा. लंबित कमीशन भुगतान की मांग की गयी. दुकानदारों ने मंत्री कोश्री किशोर को बताया कि पीएमजीकेवाइ योजना के तहत अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक छह माह का कमीशन लंबित है. जिसका कमीशन फॉर्म भरकर जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा किया गया है. एनएफएसए योजना के तहत दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक नौ माह का कमीशन भी अभी तक नहीं मिला है. पीडीएस दुकानदार मोहम्मद इकबाल आलम ने बताया कि कमीशन समय से नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. पीडीएस दुकान ही उनके जीवकोपार्जन का एकमात्र साधन है. वित्त मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है. मांग पत्र सौंपने वालों में राम जतन राम, प्रदीप कुमार, गुलाम रब्बानी, चंद्रशेखर पासवान, बलदेव प्रसाद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है