28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सहित कई योजनाओं से वंचित हैं लोग, टोलों में बनी ही नहीं पक्की सड़क

प्रभात खबर ने आमजनों की समस्याओं और क्षेत्र में विकास की हकीकत को जानने के लिए आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है.

छतरपुर. प्रभात खबर ने आमजनों की समस्याओं और क्षेत्र में विकास की हकीकत को जानने के लिए आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र की चराई पंचायत के आंबेडकर टोला में प्रभात खबर के द्वारा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने खुल कर अपनी समस्याएं रखी. लोगों ने बताया कि इस टोले में करीब 1500 से अधिक लोग रहते हैं. चराई मुख्य पथ से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर आंबेडकर टोला व उरांव टोला स्थित है. आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद भी इस टोला के लाेग पक्की सड़क के लिए मोहताज हैं. आज भी लोग पगडंडी के सहारे आते-जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की दिनों में काफी परेशानी हाेती है. रास्ता नहीं रहने के कारण बरसात में पगडंडियों से आना-जाना दूभर हो जाता है. कच्ची सड़क से नारकीय स्थिति हो जाती है. स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाता है. चराई में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन तो बना है, मगर चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. इस कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता. एएनएम के भरोसे उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होता है. एएनएम अपने स्तर से मरीजों का इलाज करती है. मोटे तौर पर यह कहा जाये कि यहां सिर्फ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है, इलाज की नहीं. मरीजों को इलाज कराने के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि यदि उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना हो जाती, तो चराई सहित आसपास के कई पंचायत के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता. पंचायत क्षेत्र में करीब 50 वर्ष पूर्व प्रथम वर्गीय पशुपालन केंद्र का निर्माण किया गया था, जो भवन मरम्मत के अभाव गिर गया. इस पशुपालन केंद्र से चराई, हुलसम, हुटकदाग और मुरुमदाग पंचायत क्षेत्र के पशुओं का इलाज किया जाता था. मुखिया रवींद्र राम ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए वह अपने स्तर से प्रयासरत हैं. सांसद-विधायक के अलावा प्रशासनिक अधिकारी को भी संज्ञान में दिया गया है. लेकिन अभी तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. मौके पर दिनेश राम, चंदन कुमार, राहूल कुमार, वीरेंद्र राम, कबूतरी देवी, गीता देवी, रंजीत कुमार, शिवनाथ सुरीला, शनि कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel