22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरियाद लेकर पहुंचे चार प्रखंड से लोग

पलामू डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल परिसर स्थित कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी.

छत्तरपुर. पलामू डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल परिसर स्थित कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी. अनुमंडल क्षेत्र के छतरपुर, हरिहरगंज, पिपरा व नौडीहा बाजार क्षेत्र के लोगों ने डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. छतरपुर प्रखंड के डाली गांव से आए लल्लू राम बताया कि वर्ष 2024 में उन्हें आवास की स्वीकृति मिली थी, लेकिन जियो टैग होने के बाद भी आज तक एक भी किस्त की राशि नहीं मिली. जिसको लेकर उपायुक्त को कैंप में आवेदन दिया. डीसी शशि रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र भुगतान कराने की बात कही. छतरपुर शहरी क्षेत्र के सपना कुमारी व स्वाति कुमारी ने डीसी को बताया कि मंईयां सम्मान योजना के लिए अक्टूबर 2024 में ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है. वह प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुकी है. आश्वासन मिलता है कि लिंक फेल है. जब दुरुस्त होगा तब आइयेगा. डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई का भरोसा दिया. नौडीहा बाजार प्रखंड के दिलीप कुमार मेहता ने कैंप में आवेदन देते हुए शिकायत की कि नौडीहा बाजार प्रखंड में आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में काफी विलंब होता है. जिससे काफी परेशानी होती है. विभागों के चक्कर लगाने के बाद भी प्रमाण पत्र तथा अन्य सुविधा नहीं मिल पाती. कैंप कार्यालय के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय का जायजा लिया. परिसर ले लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया.

आदिम जनजाति बहुल डुंडुर गांव का भ्रमण किया

डीसी ने छतरपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्र आदिम जनजाति बहुल डुंडुर गांव का भी भ्रमण किया. गांव के आदिम जनजाति परिवार के सदस्यों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही डुंडुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं आदिम जनजाति परिवार के लिए बने फैसिलिटी भवन डुंडुर का भी निरीक्षण किया. विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत की. उनके बीच स्टेशनरी एवं टॉफी का वितरण किया. कैंप के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उपायुक्त में कहा कि कैंप कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम के दौरान 400 से 500 आवेदन मिले है, जिसके निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक की गयी है. वहीं जमीन संबंधित मामले को अंचल अधिकारी को जल्द निपटारा करने का आदेश दिया गया है. कैंप कार्यालय के दौरान एसडीओ आशीष गंगवार, डीडीसी साबिर अहमद, डीसीएलआर विजय केरकेट्टा समेत जिला और अंचल के कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel