24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटी जलमीनार की व्यवस्था से लोगों को मिली बड़ी राहत

शहर के ड्राइजोन इलाके में जल संकट से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने नयी पहल शुरू की है.

मेदिनीनगर. शहर के ड्राइजोन इलाके में जल संकट से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने नयी पहल शुरू की है. जिस तरह ग्रामीण इलाकों में सोलर आधारित छोटी जलमीनार लगायी गयी है. उसी तरह शहर के विभिन्न मुहल्लों में बिजली आधारित मिनी जलमीनार अधिष्ठापित की जा रही है. अभी तक शहर के विभिन्न वार्डों में 14 जगहों पर मिनी जलमीनार लगा दी गयी है. कई जगहों पर लोग इस जलमीनार से लाभ ले रहे हैं. निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि शहरवासियों को शुद्ध पेयजल सहज रूप में उपलब्ध कराना निगम प्रशासन की प्राथमिकता है. लोगों को सुलभ तरीके से पानी मिले इसी उद्देश्य को लेकर यह योजना शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि शहर के चिह्नित ड्राइजोन इलाके को प्राथमिकता देते हुए बिजली आधारित मिनी जलमीनार लगायी जा रही है. इसके लिए वैसे क्षेत्र का चयन किया गया है, जहां पानी की अधिक किल्लत है और सरकारी चापानल में पर्याप्त पानी है. इस योजना के तहत चयनित स्थल के चापानल की टेस्टिंग करने के बाद उस चापानल में समरसेबुल लगाया गया है. स्टील स्टैंड पर एक हजार लीटर की टंकी अधिष्ठापित की गयी है. आमजनों की सुविधा के लिए करीब आधा दर्जन नल लगाये गये हैं. इस नल के माध्यम से लोग अपनी सुविधा व जरूरत के अनुसार पानी का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मिनी जलमीनार अधिष्ठापन की लागत एक लाख दो हजार रुपये है.

मिनी जलमीनार से लाभान्वित हो रहे हैं लोग

जिन जगहों पर मिनी जलमीनार लगी है. वहां के लोग लाभान्वित हो रहे हैं और काफी खुश हैं. शहर की अन्य जगहों पर जलमीनार लगाने के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है. कनीय अभियंता अवध कुमार ने बताया कि शहर के ड्राइजोन इलाके आबादगंज में तीन, सिंचाई विभाग कार्यालय के पास दो, हमीदगंज चेयरमैन रोड में एक, हाउसिंग कॉलोनी में टीओपी थ्री के पास एक, छोटकी बैरिया सत्संग भवन रोड में एक, सुदना पोस्ट आफिस रोड में एक, चैनपुर में तीन, केजी स्कूल रोड में एक, निमियां जेएस कॉलेज के पास एक मिनी जलमीनार लगायी गयी है. सरकारी बस डीपो में भी मिनी जलमीनार लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel