विश्रामपुर. रामनवमी पूजा समिति द्वारा देर शाम मंगलवारी जुलूस निकाला गया. स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर से निकला जुलूस थाना मोड़, गांधी चौक, बाजार, पंचमुखी मंदिर होते हुये नगर भ्रमण के बाद वापस बस स्टैंड हनुमान मंदिर पहुंचा. जुलूस में बाजे-गाजे एवं महावीरी झंडों के साथ विभिन्न अखाड़ों के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनके अनन्य भक्त वीर हनुमान की जय जयकार लगा रहे थे. मंगलवारी जुलूस के दौरान विधि पुलिस भी मुस्तैद रही. जुलूस में रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष राजेश मार्शल, सामाजिक कार्यकर्ता राजन पांडेय, विजय कुमार रवि, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, अमितेश्वर दयाल, राजकुमार मेहता, शिव सोनी, मुकेश चौधरी, राकेश केशरी, जयंत चौहान, कृष्णा केशरी, दीपक कुमार, चंद्रदेव चौधरी कुकू, विकास चंद्रवंशी, दिनेश कुमार, गोपाल सोनी, सत्यम सोनी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है