28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीसीसी सड़क निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी : मुखिया

प्रखंड की नरसिंहपुर पथरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने बुधवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया.

चैनपुर. प्रखंड की नरसिंहपुर पथरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने बुधवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. यह पथ पथरा मटखान पास मेन रोड से सुरेश प्रसाद के घर तक निर्माण का होगा. मौके पर मुखिया मीना देवी ने कहा कि विगत 12 वर्षों के पंचायती राज में पंचायतवासी ठगा-ठगा सा महसूस कर रहे थे. बजबजाती नली-गली, रोड की व्याप्त नारकीय हालात से लोगों को निजात दिलाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा -चिकित्सा की कुव्यवस्था, पेयजल के भयंकर समस्या, वृद्धा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, गैस सिलेंडर कनेक्शन दिलवाने जैसे अन्य कामों के नाम पर दलालों की लूट की छूट देने जैसे पंचायत में व्याप्त कोढ़ हटाने की काम जारी हैं. उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से उपेक्षित जनता अब चौतरफा विकास देख रही है. जनता के हर दुख-सुख में सदैव खड़ी रहूंगी. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरसिया ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से जनता को नारकीय जीवन से निजात मिलेगी. जनता की आशा एवं अपेक्षा के अनुसार पंचायत में लगभग तीन वर्षों में कई रोड नली- गली निर्माण जैसे ऐतिहासिक काम हुआ है, जो पिछले 12 वर्षों पर भारी पड़ रहा है. पूर्व मुखिया की तरह वर्तमान मुखिया को भी प्रत्येक साल 50-50 लाख रुपये से ज्यादा विकास फंड उपलब्ध हो जाता, तो पंचायत चांद की तरह चमकने लगता. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद से जीवन जनता के लिए समर्पित है. मौके पर अनिल प्रसाद चौरसिया, हरेंद्र चौरसिया, सुनील प्रसाद, लालमुनि प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, इंदल कुमार, मकुन महतो, आशुतोष रौशन सहित कई लोग मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel