26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिजोंई नदी में दोस्तों के साथ नहाने गये पीयूष की डूबने से मौत, शव बरामद

थाना क्षेत्र के कारिहार स्थित जिंजोई नदी के सतबहिनी घाट में डूबने से पीयूष कुमार (17) की मौत हो गयी.

पाटन. थाना क्षेत्र के कारिहार स्थित जिंजोई नदी के सतबहिनी घाट में डूबने से पीयूष कुमार (17) की मौत हो गयी. घटना रविवार को दोपहर करीब 12.30 बजे की बतायी जाती है. मृतक पीयूष किशुनपुर के वीरेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र था. उसने इसी वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा लिखी है. जानकारी के अनुसार पीयूष गांव के पांच-छह दोस्तों के साथ कारिहार नहाने गया था. इसी क्रम में पीयूष गहरे पानी में चला गया. जिससे वह बाहर नहीं निकल सका. उसके साथ नहाने गये दोस्तों ने गांव पहुंच कर पीयूष के पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर हिसरा बरवाडीह के मुखिया जयशंकर प्रसाद ने तत्काल पाटन थाना प्रभारी लालजी को सूचना दी. मुखिया जयशंकर प्रसाद के साथ प्रदीप विश्वकर्मा, अरुण शर्मा, प्रभु राम, कमलेश राम, मोहन शर्मा घटनास्थल पहुंचे और शव को ढूंढ कर नदी से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही सअनि अमरेंद्र कुमार व अमरीका सिंह घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा. मौके पर पाटन मध्य के पूर्व जिप सदस्य नंदकुमार राम, शुभम क्रांति,राकेश चौधरी, अशोक प्रसाद समेत अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त किया. पीयूष कुमार माता – पिता की एकलौती संतान था. उसकी मौत की खबर सुनते ही मां -पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel