नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गुलाबझरी के बच्चों को एसपीसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश लाल ने रवाना किया. पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क एवं केचकी संगम का बच्चों ने भ्रमण किया. प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश लाल ने बताया कि विद्यालय को शैक्षणिक भ्रमण के लिए अनुदान राशि प्राप्त हुई थी. इसके तहत बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है. बच्चे भौगोलिक स्थिति की वास्तविक ज्ञान से रूबरू होते हैं. जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है. विद्यालय के सहायक शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में दैनिक पठन -पाठन के साथ शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे वास्तविक ज्ञान की अनुभूति प्राप्त करते हैं. विद्यालय स्तर पर शिक्षण क्रिया में शैक्षणिक भ्रमण का महत्वपूर्ण स्थान है. प्रति वर्ष बच्चों को विभिन्न प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराने की योजना विद्यालय स्तर पर निर्धारित किया गया है. बच्चों को पलामू के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया गया. बच्चों ने भी उत्सुकता के साथ किला के चारों ओर भ्रमण किया. साथ ही स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी शिक्षकों के द्वारा दी गयी. पलामू टाइगर रिजर्व के बारे में बच्चों को भी जानकारी दी गयी. शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों के साथ शिक्षक धनंजय कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, सत्येंद्र चौधरी, अरुण कुमार, मुकेश कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष हरिओम रजक, सहायिका गीता देवी, राधा देवी, प्रेमशीला कुंवर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है