24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में क्रशर प्लांट में खड़ी पोकलेन को अपराधियों ने किया आग के हवाले, फायरिंग करते हुए भागे

Palamu: पलामू में अपराधियों ने क्रशर प्लांट में खड़ी पोकलेन में आग लगा दी. फिर, वहां से फायरिंग करते हुए भाग निकले. तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू (Palamu) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने पोकलेन में आग लगा दी और फायरिंग की है. जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दमदमी गांव के सोहेया पहाड़ी के पास स्थित क्रशर प्लांट में परिसर में खड़ी पोकलेन में अपरधियों ने आग लगा दी. घटना शुक्रवार की रात करीब 10 की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी दमकल और पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू किया. अपराधियों ने जिस पोकलेन में आग लगाई है, वह महादेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महादेवा कंस्ट्रक्शन का था पोकलेन

इस घटना के संबंध में महादेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी पिंटू सिंह ने पुलिस को जानकारी दी. उसने बताया की तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर परिसर में पहुंचे थे. उन्होंने पोकलेन में आग लगाई, इसके बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. इधर, घटना को लेकर हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया की इस घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, अब तक महादेवा कंस्ट्रक्शन की ओर से मामले के खिलाफ लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में सड़क हादसा, अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौत

धनबाद से हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा पांचवां संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 10 साल जेल में काट चुका है सजा

झारखंड के तीन युवकों का मुंबई में अपहरण, तीन करोड़ की फिरौती मांगी, जांच के लिए विशेष टीम मुंबई रवाना

भारत के PVTGs पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, समावेशी विकास की चुनौतियों पर की गई चर्चा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel