26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाेदान उपन्यास के ””””काव्यांतरण”””” के लिए कवि सम्मानित

साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य भारती ने सम्मान समारोह आयोजित किया.

मेदिनीनगर. साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य भारती ने सम्मान समारोह आयोजित किया. शहर के अनुपम आर्ट ऑफ कम्युनिकेशन के प्रशाल में समारोह का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता शिक्षाविद प्रोफेसर एससी मिश्रा ने की. संचालन संस्था के अध्यक्ष अनुज कुमार पाठक ने किया. मालूम हो कि कवि राकेश कुमार ने प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास ””””गोदान”””” का काव्य रूपांतरण किया है. समारोह में संस्था ने कवि राकेश कुमार को शॉल ओढ़ा कर व कलम डायरी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में शामिल साहित्य सेवियों व साहित्य प्रेमियों ने इस कार्य के लिए कवि राकेश कुमार के सार्थक प्रयास की सराहना की. प्रोफेसर एससी मिश्रा ने कवि राकेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि गोदान का काव्यांतरण हिंदी साहित्य के इतिहास में दर्ज हो चुका है. विश्वास है कि इस काव्यांतरण को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलेगी. कवि रविशंकर पांडेय ने इस कार्य को अद्वितीय बताया. कवि रमेश कुमार सिंह व शिक्षक परशुराम तिवारी ने गोदान के काव्यांतरण को हिंदी लेखन का नया बिहान बताया. कवयित्री अनुपमा तिवारी ने ””””गोदान”””” के कुछ अंश का काव्यपाठ कर काव्यांतरण की उत्कृष्टता को रेखांकित किया. सम्मान से भावुक कवि राकेश कुमार ने सबके सहयोग व समर्थन के लिए आभार प्रकट किया. मौके पर अशोक मिश्र, सिद्धेश्वर सिंह, जया लक्ष्मी, वंदना श्रीवास्तव, डा रामप्रवेश पंडित, अंजनी कुमार दूबे, विजय कुमार ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel