24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने जब्त की 32 लाख मूल्य की 54 सौ लीटर शराब, एक गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने 32 लाख मूल्य की 54 सौ लीटर अवैध शराब बरामद की है.

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने 32 लाख मूल्य की 54 सौ लीटर अवैध शराब बरामद की है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 13 मई की रात में पलामू अंचल के राज्य कर सहायक आयुक्त द्वारा जांच में ट्रक पकड़ा गया था. वाणिज्य कर विभाग के द्वारा टीओपी टू परिसर में खडे ट्रक ( आरजे 04 जीए 5448) की जांच में पाया गया कि टैक्स नहीं भरा गया है. चालक भी फरार हो गया था. उसका फोन भी स्विच ऑफ था. 16 मई की रात में वाणिज्य कर विभाग के द्वारा टीओपी टू प्रभारी को वाहन मुक्त करने के लिए एक पत्र दिया गया. कहा गया कि मलिक द्वारा ऑनलाइन टैक्स जमा कर दिया गया है. इसलिए इस वाहन को दूसरे चालक सुरेंद्र सिंह को भेजा गया है. उन्हें वाहन की चाबी दे दी जाये. ट्रक में रेडीमेड कपड़ा लदा हुआ था. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध सामान लदा हुआ है. इस संबंध में एसपी ने संदेह होने पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में वाहन जांच का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा के द्वारा प्रतिनियुक्त चैनपुर के कनीय अभियंता अभिषेक पासवान की उपस्थिति में वाहन की जांच की गयी. इस दौरान पाया कि कपड़े के बोरा के बीच अवैध शराब रखा गया है. जिसमें 600 पेटी अवैध शराब पायी गयी. इसके बाद नये चालक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सुरेंद्र सिंह ने बताया वाहन मालिक तगा राम ने पंजाब से यह शराब भिजवायी है. तिलैया के महेंद्र यादव व बरही के पप्पू साव के यहां इस शराब को उतार कर रखना है. इसमें एक बोतल शराब में स्पिरिट मिला कर दो बोतल बनाना है. झारखंड का लेबल लगाकर बिहार भेजना है. शराब के जब्त होते हीं महेंद्र यादव व पप्पू पुलिस के डर से भाग गया. पुलिस ने तगा राम, मोहन, सुरेंद्र सिंह सहित चार अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने रॉयल स्टैग का 420 पेटी, मैकडॉनल्ड 180 पेटी में रखा कुल 7200 बोतल बरामद किया गया है. इसके साथ ही प्लास्टिक के बोरा में रखे हुए विभिन्न प्रकार के कपड़े भी बरामद किये गये हैं. इस जांच दल में टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार, टाइगर मोबाइल के जवान हवलदार बृजेंद्र कुमार सिंह, सूर्यनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार चंद्रवंशी, अमित कुमार व जयंत दुबे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel