मेदिनीनगर. शनिवार को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहादत समारोह समिति ने प्रभात फेरी निकाली और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. समिति के बैनर तले सुबह में शहीद चौक से प्रभात फेरी शुरू हुई. महात्मा गांधी रोड व छह मुहान होते हुए प्रभात फेरी शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंची. इसमें शामिल लोग अपने हाथों में तख्ती व पोस्टर लेकर चल रहे थे. प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करने के बाद इप्टा के कलाकारों ने ‘शहीदों ले लो मेरा सलाम’ और ‘फांसी का झूला झूल गया मस्ताना भगत सिंह’… जैसे कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक है. उनका मानना था कि समाज हित में धार्मिक भेदभाव समाप्त होना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को इंसान के रूप में देखना चाहिए न कि किसी धर्म विशेष के व्यक्ति के रूप में. मौके पर पंकज श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, अहिल्या गिरि, वैजयंती गुप्ता, वीणा कुमारी, शालिनी श्रीवास्तव, चंदा झा, प्रेम भसीन, सुरेश सिंह, आलोक वर्मा, विजय सिंह, युगल पाल, शत्रुघ्न शत्रु, बृजनंदन मेहता, अभिषेक विश्वकर्मा, बबलू चावला, ललन प्रजापति, विकास पप्पू, विनय कुमार सिंह, अजीत पाठक, संजीत प्रजापति, शिव शंकर प्रसाद, उपेंद्र मिश्रा, अशोक निगम, गौतम कुमार, प्रोफेसर केके मिश्रा, ललन कुमार, राजेश सिंह, संजीत दुबे, अभय वर्मा, अविनाश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है