27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बटाने नदी और डैम के पुनर्जीवन के लिए डीपीआर तैयार करें

पलामू जिले की बंटाने नदी और डैम को नया जीवन देने की दिशा में प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले की बंटाने नदी और डैम को नया जीवन देने की दिशा में प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है. पलामू डीसी समीरा एस के निर्देश पर प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों की एक टीम ने 14 जून को स्थल निरीक्षण कर मौजूदा हालात का गहन आकलन किया. टीम ने नदी क्षेत्र में संरचनात्मक आवश्यकताओं की पहचान की और विभिन्न विभागों के सामूहिक सहयोग से बहुआयामी योजना तैयार करने की आवश्यकता जतायी. बटाने डैम से बराज तक और बराज से झारखंड सीमा तक नदी के पुनर्जीवन के लिए दो अलग-अलग डीपीआर तैयार किये जायेंगे. परियोजना को बटाने रिवर इको सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत आकार दिया जायेगा, जिसके लिए विशेषज्ञों की सलाह के बाद अंतिम रूप से डीपीआर को मंजूरी दी जायेगी. डीसी ने वन विभाग, मनरेगा, लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण, वॉटरशेड डिवेलपमेंट आदि विभागों को एकजुट होकर योजना निर्माण में भागीदारी निभाने का निर्देश दिया. डीसी ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित लंबित मुआवजा का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि योजना के क्रियान्वयन में बाधा न आये. उपायुक्त ने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी और जनहितकारी योजना है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा. नदी और डैम के पुनर्जीवन से क्षेत्र में सिंचाई, जलस्तर और पर्यावरण तीनों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. बैठक में डीडीसी शब्बीर अहमद, डीएफओ सत्यम कुमार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, डीआरडीए निदेशक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, छतरपुर, हरिहरगंज और नौडीहा बाजार के सीओ विभिन्न तकनीकी विभागों के अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel