24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीति में महिलाओं के समुचित भागीदारी से ही आयेगा बदलाव : गुंजन सिंह

कांग्रेस की महिला कमेटी द्वारा बिश्रामपुर विस क्षेत्र में मंगलवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी.

विश्रामपुर. कांग्रेस की महिला कमेटी द्वारा बिश्रामपुर विस क्षेत्र में मंगलवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन वीर कुंवर सिंह चौक पर किया गया. जिसमें लगभग पांच सौ महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस महिला कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व विस प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष इंदु भगत व कांग्रेस नेत्री रेखा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गुंजन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं में राजनीतिक नेतृत्व क्षमता को विकसित करना चाहती है. क्योंकि महिलाओं की समुचित भागीदारी के बाद ही प्रदेश व देश में असली बदलाव आयेगा. जिसके बाद एक नये राजनीतिक युग की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों व कार्यों से जनता ऊब चुकी है. महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी से त्रस्त जनता अब कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. यही वजह है कि कांग्रेस की सदस्यता अभियान में भारी भीड़ देखी जा रही है. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस जनता का सच्चा हितैषी है. सभी वर्गों को साथ लेकर कांग्रेस उनका हक व अधिकार दिलायेगी. पूर्व प्रत्याशी श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को हमेशा उचित सम्मान दिया है. मौके पर रामप्रवेश सिंह, सुरेंद्र तिवारी, अरविंद कुमार रवि, डॉ ए अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष रिंकू सिंह, विकास कुमार यादव, विवेक शुक्ला, मनोज चंद्रवंशी, मिठ्ठू खान सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel