मेदिनीनगर. रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर मंगलवार को पलामू जिले में शोभायात्रा निकाली गयी. जिले के कई इलाकों में शाम में शोभायात्रा निकली. प्रभु श्रीराम के जयघोष व भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. इस महोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सहित अन्य इलाकों में विभिन्न पूजा संघों के द्वारा मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गयी. मेदिनीनगर में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के कोयल नदी तट शिवाला घाट स्थित शिव मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई. ढोल, नगाड़ा एवं बाजे-गाजे के साथ निकली. शोभायात्रा में शामिल पूजा प्रेमी एवं भक्तजन महावीरी झंडा लेकर चल रहे थे और प्रभु श्रीराम एवं हनुमान का जयघोष कर रहे थे. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अलावा हॉकर संघ, हिंदू सेना संघ, बजरंग बली सेवा समिति, शांति विकास संघ, सर्वोदय संघ, ओम पवन संघ सहित अन्य पूजा संघों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल लोग भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आये. विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा बाजार स्थित महावीर मंदिर के पास पहुंची. मंदिर में जेनरल के पदाधिकारी व अन्य संघों के लोगों ने पूजा अर्चना की और महोत्सव को सफल बनाने के लिए हनुमान जी महाराज से मंगल कामना की. पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा में शांति व्यवस्था के लिए महावीर मंदिर के अलावा चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान सक्रिय थे. देर रात शोभायात्रा का समापन हुआ. मौके पर गणेश गिरि, निगम के प्रथम डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, बसंत जौहरी, दुर्गा जौहरी, रामनाथ चंद्रवंशी, पूर्व वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार अकेला, विजय ओझा, मनोहर लाली, नागेंद्र कुमार नागिन, राजेंद्र सिंहा, बबलू गुप्ता, विशेश्वर गिरी, प्रभात अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कुणाल कुमार, अशोक गिरी, गौरव गोयल, रितेश कुमार, अरविंद अग्रवाल, शुभम प्रसाद, मनीष वर्मन, शौर्य अग्रवाल, दीपू चौरसिया, लड्डू, अंकित, आकाश, श्यामजी चौधरी, रामप्रवेश रजक, रंजीत जायसवाल उर्फ फंटूश, सुनील सिंह, शंभूनाथ अग्रवाल, मोहन राम, आनंद डे, राजकुमार गिरी, राजू चंद्रवंशी, लल्लू चंद्रवंशी, रितेश तुलस्यान, धीरज गुप्ता, विनय कुमार मोती सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है