28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ जपला के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा

जिले के जपला में तैनात आरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ पलामू बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मुगलसराय जोन के डिवीजनल सिक्यूरिटी कमिश्नर को पत्र लिखा है

मेदिनीनगर. जिले के जपला में तैनात आरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ पलामू बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मुगलसराय जोन के डिवीजनल सिक्यूरिटी कमिश्नर को पत्र लिखा है. बताया गया कि रेस्क्यू किये गये बच्चों को बिहार के गया सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाये. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि आठ जुलाई को जपला रेलवे स्टेशन पर छह नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया था. रेस्क्यू के बाद पूरे मामले की जानकारी पलामू बाल कल्याण समिति के सदस्य रविशंकर को दी गयी थी. बाल कल्याण समिति ने सभी बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था. लेकिन नौ जुलाई को जपला आरपीएफ ने सीडब्ल्यूसी सदस्य रविशंकर कुमार को व्हाट्सएप पर बताया कि बच्चों के माता-पिता ने उन्हें डांटा था, जिससे बच्चे घर से भाग गये थे. इन बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. रेस्क्यू किये गये बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया. रेस्क्यू किये गये सभी बच्चे गया के रहने वाले थे.

मुख्यमंत्री सारथी योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश

मेदिनीनगर. शुक्रवार को पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में कौशल विकास अनुश्रवण व कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. डीसी ने कौशल विकास योजना को लेकर विस्तार से चर्चा किया. बिंदुवार चर्चा करने के बाद डीसी ने मुख्यमंत्री सारथी योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर इस योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.डीसी ने स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाने, औद्योगिक संस्थानों से कार्यबल की जरूरत और विशिष्ट कौशल आवश्यकताओं से जुड़े विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और बेहतर कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. बैठक में सभी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों के कार्य व प्रदर्शन की भी समीक्षा किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला कौशल पदाधिकारी धनंजय कुमार,सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,जिला पशुपालन पदाधिकारी,यूएनडीपी प्रतिनिधि अभिषेक कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel