26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेहला पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को दी कानून की जानकारी

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर रेहला पुलिस ने शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया

विश्रामपुर. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर रेहला पुलिस ने शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत स्कूली बच्चों को पुलिस व थाने से जुड़ी कई जानकारियां दी गयी. इसके अलावा डायल 112 के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया. कानून की बारीकियां भी समझाया गया. पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में 112 पर डायल कर अपनी समस्याओं की जानकारी नजदीकी पुलिस को दें. पुलिस आपको समस्याओं से निजात दिलायेगी. पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बच्चों को पुलिस के कार्यप्रणाली के संबंध में कई जानकारी देकर उन्हें कानूनी रूप से जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने बच्चों को प्राथमिकी कैसे करायी जाती है, उनसे कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए सहित कई अन्य रोचक जानकारी भी दी. महिला अपराध से बचने के लिए भी उन्होंने कई टिप्स दिया. अंधविश्वास व यातायात से भी जुड़ी जानकारियां को साझा किया. मौके पर जेबी स्कूल के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार सिंह, शिक्षक मोहम्मद नैयर अकबर, आकाश कुमार दास, एसआइ एनामूल हक़, एएसआइ रौशन किंडो, दीपक टोप्पो,कुशेश्वर सिंह, चौकीदार विनोद पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel