Road Accident In Palamu: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह- झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के शंखा-गढ़वा एनएच-39 बाईपास हाइवे मुख्य पथ पर गुरहा कोयल नदी पुल पर एक ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि पांच यात्री घायल हो गए. इनमें तीन यात्रियों की हालत नाजुक है. सड़क दुर्घटना आज रविवार की दोपहर में हुई है. सभी घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है.
लेन बदलने के दौरान हुआ हादसा
पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव के एक ही परिवार के सात लोग ऑटो से बेलचंपा से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच लेन बदलने के दौरान एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलट गया. दादी-पोते की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की इसी हफ्ते हो सकती है धरती पर वापसी, फ्लोरिडा के तट पर होगी लैंडिंग
दादी-पोते की मौत, तीन की हालत नाजुक
सड़क हादसे में लालगढ़ ग्राम पंचायत निवासी अशोक चौधरी की पत्नी जगवती देवी (62 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं अशोक चौधरी के सात वर्षीय पोते की मौत हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में हो गयी. इस तरह सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत हो गयी. ऑटो में सवार पांच और लोग घायल हो गए. इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल
ये भी पढ़ें: Road Accident In Ranchi: रांची में तैनात CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें: Success Story: जंगल से लकड़ी लाकर बाजार में बेचनेवाली सीता देवी की चमकी किस्मत, खेतीबाड़ी कर बन गयीं लखपति