विश्रामपुर. पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में शुक्रवार की रात सेवानिवृत्त एसआइ चंद्रदेव तिवारी के घर में चोरी हो गयी. इस घटना में अज्ञात चोरों ने नकद, जेवरात सहित एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना की रात चंद्रदेव तिवारी घर में सोये हुए थे. वहीं घर के अन्य सदस्य छत पर सो रहे थे. देर रात सेंधमारी कर चोर घर में घुस गये और ट्रॉली बैग व बक्सा लेकर फरार हो गये. अहले सुबह घर के लोग जगे तो देखा कि घर से कुछ दूरी पर ट्रॉली बैग व बक्सा फेंका हुआ है, जिसका ताला टूटा हुआ है. इसमें रखे सभी कीमती सामान गायब था. चंद्रदेव तिवारी ने बताया कि पांच हजार नकद, जेवरात सहित एक लाख रुपये संपत्ति की चोरी हुई है. इसकी सूचना मिलने पर रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना का जल्द ही उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
एक माह में पांच घरों में हो चुकी है चोरी
तोलरा गांव में सिर्फ एक माह के अंदर पांच घरों में चोरी हो चुकी है. इसमें एक भी घटना का पुलिस अब तक उदभेदन नहीं कर पायी है. पिछले चार मई को एक ही रात में चार घरों में चोरी हुई थी. इसमें सेवानिवृत्त डीएसपी रघुवीर तिवारी, रेलवे के यातायात निरीक्षक अनिल तिवारी, ओमकार तिवारी व अमरेश तिवारी के घर में चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया था. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी सुराग नहीं लगा है. आये दिन हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है