24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फगुआ मिलन सम्मानित किये गये सफाई कर्मी

नगर क्षेत्र के एनएच 98 स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में गुरुवार को फुटपाथ दुकानदार संघ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

छतरपुर. नगर क्षेत्र के एनएच 98 स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में गुरुवार को फुटपाथ दुकानदार संघ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. संघ के अध्यक्ष गौतम सागर, संरक्षक अरविंद प्रताप, महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी आदि ने फीता बांध कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक होली का गीत गाकर समा बांधा. स्थानीय कलाकार चंदन चहेता, राहुल व्यास, शिवनाथ सरीला, मुकेश माही, धर्मेंद्र उजाला ने होली के गीत पेश किया. कार्यक्रम में छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, इंस्पेक्टर द्वारका राम, एसआइ राजीव कुमार, एसआइ एनके सिंह मौजूद थे. नगर पंचायत के सफाई कर्मी सीमा देवी, सुकांति देवी, रीता देवी, लीला देवी, कमलेश कुमार, संतोष कुमार आदि को एसडीपीओ श्री यादव और इंस्पेक्टर श्री राम ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करने पर संघ को बधाई दी और कहा कि सफाई कर्मियों की वजह से ही हम सभी त्योहार और पर्व को अच्छे से मना पाते हैं. समाज में इनका स्थान अतुलनीय है. सुबह से लेकर रात तक सफाई कर्मी अपने कर्तव्य में लगे रहते हैं. इनका सम्मान करना बेहद जरूरी है. कार्यक्रम का संचालन अरविंद प्रताप ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया पुखराज राम, पारस गुप्ता, राजेश मिश्रा, चंदन मिश्रा, अनूप कुमार, सुनील गुप्ता, गोकुल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel