विश्रामपुर.पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने रेहला थाना परिसर में मंगलवार को संवेदकों के साथ बैठक की. क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में लगी छोटी, बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में विकास कार्यों की गति व सुरक्षा मामले को लेकर चर्चा हुई. क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को निर्बाध प्रगति को लेकर जरूरी उपाय की विस्तृत समीक्षा भी की गयी. एसडीपीओ आलोक टूटी ने संवेदकों को सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारियों को कई निर्देश दिये, ताकि कोई हिंसक, आपराधिक और उग्रवादी घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके. इस क्रम में उन्होंने रेहला, पांडू, विश्रामपुर, उंटारी रोड व नावाबाजार थाना प्रभारी सहित नवगढ़ा व नावाडीह कला ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के निर्माण कार्य में अवांछित तत्वों के द्वारा डराने-धमकाने और रंगदारी जैसी गतिविधियों से कड़ाई से निबटने को कहा. साथ ही विकास कार्यों में किसी तरह की असामाजिक और उग्रवादी कार्रवाई पर कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. इस संबंध में सड़क, पुल व भवन सहित अन्य निर्माण कार्य में लगी छोटी-बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों, रेल निर्माण कार्य के संवेदक व उनके प्रतिनिधि से उनके कार्यों में किसी तरह की बाहरी परेशानी के बारे में जानकारी ली. साथ ही जरूरी सुरक्षात्मक व एहतियात बरतने को कहा. उन्होंने साथ ही संबंधित थाना पुलिस से तालमेल बनाये रखने को भी कहा. मौके पर पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान, विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे, रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ, नौगढ़ा ओपी प्रभारी अनिल यादव सहित क्षेत्र के कई संवेदक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है