हरिहरगंज. प्रखंड परिसर में एनएफएसएम व बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 170 किसानों के बीच उरद, अरहर व मक्का बीज का मुफ्त वितरण बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी के उपस्थित में किया गया. मौके बीडीओ ने कहा कि सरकार ऐसा किसानों को खेती में बढ़ावा देने के लिए कर रही है. इससे किसान प्रोत्साहित होते हुए स्वावलंबी बनेंगे. आसानी से बीज मिलने से किसान अपने खेतों में विभिन्न किस्म के खरीफ फसल लगायेंगे. बीजों के वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व सहायक तकनीकी प्रबंधक सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा रामपुर, रेगनिया, लालबारा, भांवर व सलैया गांव के किसानों के बीच वितरण किया. मौके पर राहुल साव, योगेंद्र साव, बृजमोहन साव सहित कई किसान मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है