24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रासिम सीएसआर ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर विभाग द्वारा रविवार को सुरभि सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

विश्रामपुर.रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर विभाग द्वारा रविवार को सुरभि सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन ग्रासिम इंडस्ट्रीज के संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास, टेक्निकल हेड हरदीप कोहली, शिक्षाविद् डा राजेश्वर पांडेय व वरिय समाजसेवी अमृत शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि समाज के उत्थान में अमूल्य योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. विभिन्न क्षेत्रों के बहु आयामी प्रतिभा के धनी व समाज मे निरंतर सकारात्मक बदलाव के कारक हस्तियों को एक मंच पर लाना भी किसी चुनौती से कम नहीं था. सीएसआर की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुये सभी के साथ एक मंच पर उपस्थित होकर अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान किया. जिसके लिये सीएसआर की टीम बधाई की पात्र है. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क प्रमुख विकास कुमार व अनिल गिरी व धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास ने किया. मौके पर लाइजनिंग ऑफिसर नीतेश पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.,

इन्हें किया गया सम्मानित

सम्मान समारोह में डा राजेश्वर पांडेय, अमृत शुक्ला, ब्रजराज चौबे, सेवानिवृत्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि नाथ चौबे, सेवानिवृत्त शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र चौबे, प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ दाऊ मिश्रा, मिथिलेश पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, प्रसिद्ध व्यापारी पारस पति पाल, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बृज किशोर शुक्ला, सेवानिवृत शिक्षक विजयकांत शुक्ला, सेवानिवृत्त संगीत शिक्षक सुभाष कौशिक, बृजनंदन तिवारी, नरेंद्र चौबे, मजदूर नेता मनोज शुक्ला, सुरेंद्र शुक्ला, उदय दुबे, व्यवसायी रामनाथ कश्यप, व्यवसायी विजय शंकर गुप्ता, अरविंद तिवारी, लोक कवि मुंशी महतो, गुलाम नबी अंसारी, तीर्थवासी देवी, माधुरी देवी, पुनीता देवी, पूर्व पार्षद तहरुण बीबी आदि को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel