मेदिनीनगर. जिले में ग्रीन पलामू के तहत इस वर्ष सात लाख पौधे लगाये जायेंगे. जिले में 265 पंचायत हैं, प्रत्येक पंचायत में पांच हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन ने प्रत्येक पंचायत के मुखिया को इसके लिए निर्देश दिया है. बताया कि जिला प्रशासन इस काम में चियांकी के वैज्ञानिकों, वन विभाग व जेएसएलपीएस से भी मदद लेगा. जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को भी इससे जोड़ा जायेगा. डीडीसी शब्बीर अहमद ने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में 43 नर्सरी तैयार की गयी है. प्रत्येक प्रखंड में दो नर्सरी बनायी जा रही है. जिसमें पौधे तैयार किये जायेंगे. एक नर्सरी में 12 हजार पौधा तैयार किये जायेंगे. दीदी बगिया योजना के तहत यह नर्सरी तैयार की जायेगी. नर्सरी 12 बाई 15 फीट जमीन पर तैयार की जायेगी. बताया कि नर्सरी में दो तरह के पौधे लगाये जायेंगे. टिंबर प्लांटेशन के तहत शीशम, सागवान, गम्हार का पौधा तैयार किया जायेगा. जबकि फलदार वृक्ष के तहत आम, अमरूद, नींबू, संतरा का पौधा तैयार किया जायेगा.
किये जा रहे हैं वर्षा जल संरक्षण के उपाय
डीडीसी शब्बीर अहमद ने कहा कि वर्षा जल संरक्षण का उपाय किया जा रहा है. बताया कि सड़क बनाने में हर सौ मीटर पर पानी को जमा करने का उपाय किया जायेगा. जमा किये हुए पानी से सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जायेगा. जिसमें खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाया जायेगा. ताकि बच्चे आंगनबाड़ी से निकलने के बाद से स्कूल में नामांकन ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है