मेदिनीनगर. होली त्योहार को लेकर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी जोरों पर चल रही है. नगर निगम प्रशासन के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हर्बल अबीर-गुलाल तैयार किया जा रहा है. निगम के सीओ राजन सिंह, रिंपी कुमारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. नगर मिशन प्रबंधक सतीश कुमार व अभिषेक कुमार ने बताया कि इस वर्ष पांच टन हर्बल अबीर गुलाल तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. यह अबीर गुलाल पूरी तरह केमिकल फ्री है. इसे बनाने में विभिन्न तरह के फूल, पालक, बीट, गुलाब जल, चंदन, आरारोट सहित अन्य सामानों का उपयोग किया गया है. सीआरपी व एसएचजी के सदस्य हर्बल अबीर गुलाल को तैयार करने के साथ-साथ पैकिंग भी कर रही हैं. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश के आलोक में समूह के सदस्यों द्वारा अबीर गुलाल के अलावा खाद्य पदार्थ भी तैयार किया गया है. होली त्योहार को देखते हुए स्टॉल लगा कर अबीर गुलाल व खाद्य पदार्थों की बिक्री की जायेगी. सीआरपी सावित्री, ज्योति, चांदनी, सुषमा, सोनम, सुनीता ने बताया कि बिक्री स्टॉल लगाने के लिए स्थल चिह्नित किया गया है. शहर के छहमुहान, सुभाष चौक, स्टेशन रोड बेलवाटिका, रेड़मा चौक व कचहरी परिसर में स्टॉल लगेगा. मंगलवार से सभी स्टॉल पर हर्बल अबीर-गुलाल और खाद्य पदार्थों की बिक्री शुरू होगी. इस कार्य में सुषमा, रीना, शारदा, मंजू, पम्मी, सुमन, सुशीला, कुसुम, रेणु, शोभा, नीलम, अंजू, पूनम सहित कई सदस्य सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है