30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान में चोरी करनेवाला गिरफ्तार, 28 मोबाइल बरामद

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द के पास से मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने दो फरवरी की रात को 29 मोबाइल चार्जर व अन्य सामान की चोरी कर ली.

मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द के पास से मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने दो फरवरी की रात को 29 मोबाइल चार्जर व अन्य सामान की चोरी कर ली. भुक्तभोगी आशीष कुमार के द्वारा इस संबंध में मनातू थाना में तीन जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने एसडीपीओ लेसलीगंज के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. एसडीपीओ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए नावाजयपुर के रुदीडीह के तकरीम अंसारी के घर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 28 एंड्राइड मोबाइल फोन, तीन इयरबड व लाल रंग का बिल बॉक्स बरामद किया. बरामद किये गये मोबाइल की कीमत पांच लाख बतायी जाती है. इस मामले में नावाजयपुर के रूदीडीह के रहनेवाले 19 वर्षीय तकरीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मोबाइल को टूटे-फूटे घर के पीछे लकड़ी के ढेर में छुपा कर रखा था. जबकि इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि चोर भारतीय स्टेट बैंक पदमा के सामने मोबाइल दुकान में छत के सहारे वेंटीलेटर तोड़ कर घुस गये थे. दुकान से 29 स्क्रीन टच मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ली थी. इस कांड का मास्टरमाइंड महफूज आलम पदमा का रहने वाला है. वह भाग गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापामारी में एसडीपीओ मनोज कुमार झा, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, पुअनि संतोष कुमार गुप्ता, सअनि तुराम पुरती, सत्येन्द्र कुमार व मनातू थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel