सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के डीलरों की समीक्षा बैठक सोमवार को पंचायत सचिवालय सतबरवा में की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की. बैठक में सभी डीलरों को निर्देश दिया कि जून, जुलाई व अगस्त माह का अग्रिम राशन का वितरण खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा किया जा रहा है. सभी दुकानदार रखरखाव के लिए व्यवस्था कर लें, ताकि लाभुकों के बीच समय से राशन का वितरण किया जा सके. अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 53 पीडीएस दुकानदार हैं, जिन्हें लाभुकों के बीच वितरण करने के लिए नौ हजार क्विंटल अनाज मिलेगा. उन्होंने ने कहा कि ग्रीन कार्ड के राशन वितरण में तेजी लाये तथा ज्यादा से ज्यादा अनाज का वितरण करके जानकारी देंगे. पीडीएस डीलर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, बैजनाथ प्रसाद, सुनील कुमार उर्फ पप्पू प्रसाद, भारत भूषण प्रसाद, बृजेश शुक्ला ने एमओ से अनुरोध करते हुए कहा कि जो मशीन मिली है, उसमें टू जी सिम है. जिसमें नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण राशन वितरण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जवाब में आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि 2016 में ई-पाश मशीन मिली है, विभाग को इसके बारे में जानकारी दी गयी है. मौके पर भास्कर पाठक, रामाशंकर प्रसाद, भूषण शुक्ला, संजय राम, राजेश्वर राम, मोहम्मद आसिफ, विनोद मांझी, नंददेव उरांव, नंदकुमार मांझी, भागीरथी प्रसाद, नंदकुमार शाह, कमेश प्रसाद के अलावा समूह से जुड़ी पीडीएस डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है