मेदिनीनगर. रंगों का त्योहार होली को लेकर पलामू में तैयारी जोरों पर चल रही है. शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम व सौहार्द्र के बीच होली का त्योहार संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. डीसी शशिरंजन व एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी होली त्योहार की सफलता को लेकर प्रशासनिक तैयारी में जुटे हैं. जिले के सभी थाना में शांति समिति की बैठक हुई और दोनों समुदाय के लोगों से शांति व विधि व्यवस्था संधारण में सक्रिय सहयोग करने का अपील की गयी. पदाधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति के वातावरण में प्रेम भाईचारा के बीच होली का त्योहार मनाने की अपील की. इधर होली के पर्व को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग उत्साहित होकर होली की तैयारी में जुटे हैं. हाट बाजार में होली की सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. रंग-बिरंगे मुखौटा, नये मॉडल की पिचकारी, सामान्य अबीर गुलाल, रंग के अलावा विभिन्न तरह के फूलों से निर्मित हर्बल अबीर गुलाल की दुकान सजी है. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक सामान की खरीददारी करते देखे गये. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के मुख्य बाजार में बम, पटाखा, अबीर गुलाल व होली की सामग्री की दुकानें कई मार्गों पर सजी है. दुकानदार धीरज गुप्ता, विनय कुमार मोती, मोहम्मद मोबिनुल होदा ने बताया कि अभी तक होली का बाजार जोर नहीं पकड़ा है. खरीदारों के इंतजार में दुकानदार हैं. उम्मीद है कि गुरुवार को व्यवसाय में तेजी आयेगी और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सामानों की अधिक बिक्री होगी.
आज रात होलिका दहन, रंगोत्सव 15 को
इस वर्ष रंगों का त्योहार होली 15 मार्च को मनाया जायेगा. छहमुहान स्थित मां मंगलाकाली मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री ने बताया कि गुरुवार की रात 10: 39 बजे के बाद होलिका दहन का मुहूर्त है. शुक्रवार को दोपहर तक पूर्णिमा रहेगी. उस दिन चैतन्य महाप्रभु की जयंती मनायी जायेगी. ऐसी स्थिति में आमजनों के लिए 15 मार्च को होली मनाना शुभ होगा. उन्होंने बताया कि फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. 13 मार्च की रात 10:39 बजे तक भद्रा है. इसके बाद ही होलिका दहन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है