25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मना श्री हनुमान जन्मोत्सव

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी महाराज का पावन जन्मोत्सव शनिवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया.

मेदिनीनगर. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी महाराज का पावन जन्मोत्सव शनिवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इसे लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकाें में स्थित मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान हुआ. खास कर जिले के सभी महावीर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भक्तजनों ने पूजा अनुष्ठान किया. प्रभु श्रीराम व हनुमान के जयघोष और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के सभी महावीर मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन हुआ. बाजार स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा के लिए सुबह से श्रद्धालु की भीड़ लगी थी. श्रद्धालुओं व भक्तजनों ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया. मुख्य पुजारी पंडित कृष्णानंद पाठक ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया. इसके बाद भजन गायक राम-श्याम बंधु ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इस दौरान उनके द्वारा कई भजन प्रस्तुत किये गये. दोपहर में भंडारा शुरू हुआ. जिसमे काफी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. महोत्सव को सफल बनाने में जीवन प्रसाद सिंह, मनीष तिवारी, राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, रौशन, रोहित शर्मा, श्याम सोनी, अनुराग गुप्ता, अनिल गोयल, सूरज अग्रवाल, सोनू सिंह, शंभूनाथ, श्रवण अग्रवाल, पप्पन अग्रवाल, सचिन, रामनरेश सोनी, अशोक सिंह, विजय मिश्रा, अभिनव सिन्हा, पंकज, अभिषेक, संतोष गप्ता, रंजीत गुप्ता, सुधीर दुबे सहित कई लोग सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel