मेदिनीनगर. पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी व दो एएसआइ को निलंबित कर दिया. एसपी ने नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार, छतरपुर थाना के एएसआइ राजेश बैठा व पिपरा थाना के एएसआइ ओमप्रकाश बैठा को निलंबित किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी को यह शिकायत मिली थी कि नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बेवजह किसी व्यक्ति की पिटाई की थी. एसपी ने विभागीय स्तर पर इस मामले की जांच करायी. जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर थाना प्रभारी चिंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इधर, छतरपुर थाना के एएसआइ राजेश बैठा पर यह आरोप था कि न्यायालय से निर्गत वारंट के बाद वारंटी को पकड़ने के लिए वह उसके घर गये थे. जिसके नाम से वारंट था. वह व्यक्ति घर पर नहीं मिला, तो एएसआइ श्री बैठा ने उसके पुत्र को उठा कर थाना लाया और पिटाई की. इसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की. पिपरा थाना के एएसआइ ओम प्रकाश बैठा हमेशा शराब के नशे में रहते थे और आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. होली के दिन होमगार्ड के जवान व थाना प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार किया था. एसपी ने इस मामले में उन्हें निलंबित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है