24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में 50 लाख का स्प्रिट व 13 लाख का अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में मंगलवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव के नेतृत्व में छापामारी की गयी.

मेदिनीनगर, नौडीहा बाजार. पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में मंगलवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव के नेतृत्व में छापामारी की गयी. बड़ी मात्रा में स्प्रीट व अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस कार्रवाई में स्थानीय थाना की पुलिस भी शामिल थी. छापामारी में मकान के मालिक धीरज सिंह व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि छापामारी में 550 गैलन कच्चा स्प्रीट व 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एक नवनिर्मित मकान में छुपा कर रखा गया था. एक गैलन में लगभग 40 लीटर स्प्रीट भरा हुआ है. स्प्रीट का बाजार मूल्य करीब 50 लाख बताया जाता है. जबकि 150 पेटी अधिक अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 13 लाख बतायी जा रही है. आशंका जताया जा रही है कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब बिहार भेजी जाती है. उत्पाद विभाग के द्वारा शराब व स्प्रीट को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वही गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर शराब तैयार कर बिहार में भेजने की तैयारी थी. इसी सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. जिसमें बड़े पैमाने पर शराब बरामद की गयी है. जब्त स्प्रीट व शराब को उत्पाद विभाग की टीम वाहन पर लोड कर ले गयी है. मालूम हो कि नौडीहा बाजार व छतरपुर प्रखंड के कई गांव में पूर्व में भी स्प्रीट व अवैध शराब बरामद किये गये हैं. क्षेत्र में शराब माफिया सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel