विश्रामपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा कमांडर जीप की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना सोमवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार दसवीं की छात्रा रागिनी कुमारी मैट्रिक की परीक्षा देने केंद्र पर टेंपो से जा रही थी. उसका एक पैर टेंपो से बाहर निकला हुआ था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक कमांडर जीप की चपेट में वह आ गयी. जिससे उसका दाहिना पैर बुरी तरह कुचल गया. प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उसे विद्यालय की ओर से मेदिनीनगर इलाज के लिए भेज दिया गया है. जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वार्डेन रानी कुमारी ने कमांडर जीप चालक के खिलाफ इसकी लिखित शिकायत रेहला थाने को देकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं इस घटना से छात्रा के परिजन काफी चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है