24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों ने दो प्रोफेसर पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, वीसी से की शिकायत

जीएलए कॉलेज के छात्रों ने डा राघवेंद्र सिह व डा सुरेश पाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.

मेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज के छात्रों ने डा राघवेंद्र सिह व डा सुरेश पाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस संबंध में 10 छात्रों ने वीसी से लिखित शिकायत की है. छात्रों का कहना है कि जीएलए कॉलेज के दो प्रोफेसर ने छात्रों के साथ-साथ जीएलए कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक के साथ दुर्व्यवहार किया है. छात्रों का कहना है कि इनके द्वारा किये गये व्यवहार से शैक्षणिक वातावरण दूषित हो रहा है. इससे संबंधित व्यक्तियों को मानसिक कष्ट भी पहुंचा है. छात्रों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थान में उत्तरदायित्वपूर्ण पदों पर कार्यरत व्यक्तियों से इस प्रकार का व्यवहार पूर्णतः अस्वीकार्य है. छात्रों ने वीसी से मांग की है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लें. इसके साथ एक निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया शुरू करें. दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. इसके साथ ही छात्रों व कर्मचारियों की गरिमा भी बनी रहे. इस संबंध में प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र सिंह व डा सुरेश पाल ने कहा कि कुछ छात्रों को कदाचार करते हुए पकड़ा गया था. कापियां ले ली गयी थी. कॉपी नहीं दी गयी थी. इसलिए इन छात्रों के द्वारा ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 12 छात्रों को कदाचार करते पकड़ा गया था. इसलिए छात्रों के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, वह निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel