मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्र अभिनंदन समारोह हुआ. इसमें विद्यालय की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना की गयी. मौके पर एलिट ग्रुप के चेयरमैन डा आरपी सिन्हा, निदेशक बीके द्विवेदी, प्राचार्य वररुचि राकेश, एलिट बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदंबा सिंह, एलिट नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य केआर प्रसाद, पलामू इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. एलिट ग्रुप के चेयरमैन डॉ सिन्हा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और प्रतिभा का विकास करना है. अपने इस उद्देश्य को लेकर विद्यालय प्रबंधन गंभीर होकर कार्य कर रहा है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कई तरह की गतिविधियां संचालित की जाती है. उन्होंने 10वीं व 12वीं की परीक्षा विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उसे अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है. यह उपलब्धि विद्यालय के योग्य शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. निदेशक बीके द्विवेदी ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुनील पाण्डेय, अभिषेक कुमार, विनय यादव, कमलेश पांडेय , प्रीतम सिंह, विवेक पाठक, मेराज अंसारी, नीतेश, प्रभाकर, स्वतंत्र नारायण, अभिषेक मसीह, मधुबाला, दिव्या, अंशिका, ज्योति, निवेदिता, तबस्सुम परी सहित कई शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है