24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर क्विज में छाओं ने लिया हिस्सा

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार परिषद के तत्वावधान में क्विज का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार परिषद के तत्वावधान में क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप योजनाओं, हालिया तकनीकी प्रगति, बौद्धिक संपदा अधिकारों, समसामयिक व नवाचार आधारित विषयों को लेकर जागरूक करना था. कॉलेज के आइआइसी अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने छात्रों को नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. डॉ मुरली मनोहर ने कहा कि आज का समय युवाओं के लिए स्टार्टअप व नवाचार की दिशा में कार्य करने का उपयुक्त अवसर है. यदि कोई विचार उपयोगी है, तो उसे समाज के लिए उत्पादक पहल में बदला जा सकता है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमों में इनभीकटस टाइटन का नेतृत्व चंदन कुमार, टेनसर टाइटन का राजेश महतो व द रैप्स का नेतृत्व अभिषेक कुमार अग्रवाल ने किया. प्रतियोगिता के प्रश्न स्टार्टअप इंडिया मिशन, डिजिटल तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पेटेंट प्रक्रिया, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क व भारत सरकार की इनोवेशन योजनाओं से संबंधित थे. कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर उत्साहवर्धन किया गया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हिमांशु कुशवाहा, संदीपेश कुमार, निशिकांत कुमार, निशा कुमारी, रूपेश, वीराट, सौरव, रोहित व विमल शामिल थे. कॉलेज प्रशासन व संस्थान नवाचार परिषद ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. ताकि छात्र नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में और अधिक प्रेरित हो सकें. निर्णायक मंडल में डॉ मुरली मनोहर, डॉ दीपेश कुमार व डॉ राजेश नारायण देव वरिष्ठ संकाय सदस्य सम्मिलित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel