मेदिनीनगर. शहर के सुदना जलापूर्ति केंद्र की मुख्य चाबी का स्पैंडल खराब हो गया है. जानकारी के अनुसार पांच अप्रैल से इस जलापूर्ति केंद्र का मुख्य चाबी खराब है. इस कारण सुदना जलापूर्ति केंद्र के पोषक क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस जलापूर्ति केंद्र से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो के पंचवटी नगर, अघोर आश्रम रोड, सुखवनटांड़, पटेलनगर, आजादनगर, राजनगर और वार्ड संख्या 10 के जगनारायण पथ, शांतिपुरी मोहल्ला में पानी की आपूर्ति की जाती है. इन मोहल्ला के अधिकांश लोग जलापूर्ति पर निर्भर रहते हैं. यह इलाका ड्राई जोन के रूप में चिह्नित है. जलापूर्ति ठप होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. निगम प्रशासन ने इस जलापूर्ति केंद्र के मुख्य चाबी का खराब स्पैंडल को खोल कर मरम्मत कराने के लिए कारीगर के पास भेज दिया है. निगम प्रशासन के द्वारा सीधी जलापूर्ति का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि सुदना जलापूर्ति केंद्र का कुआं बालू से भरा हुआ है. इस कारण 15 मिनट ही मोटर चल पाता है. कुआं की सफाई कराने के प्रति निगम प्रशासन गंभीर नहीं है. लोगों का कहना है कि इस जलापूर्ति केंद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो रहा है. पानी फिल्टर करने की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण लोगों को कभी भी शुद्ध पानी नहीं मिला. लोगों का कहना है कि तेज धूप के कारण जलस्रोत सूखने लगे और भूमि जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है. इस वजह से घरों में लगा चापानल से पानी नहीं निकलता. इन सभी मोहल्ले के लोग पानी को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं. पानी की जुगाड में लोग इधर-उधर भटक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है