फोटो 7 डालपीएच- 12 नावाबाजार. प्रखंड के कंडा गांव स्थित पीएम श्री अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा सुंगधा कुमारी ने इंटर कला संकाय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में सुंगधा कुमारी ने 82.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पलामू जिला टॉपर बनी. जबकि चांदनी कुमारी 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड में दूसरा स्थान व जुही कुमारी ने 76 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. मालूम हो कि कंडा पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है. इंटर आटर्स की जिला टापर सुगंधा कुमारी रबदा के रवींद्र चंद्रवंशी की पुत्री है. वह शुरू से ही मेधावी रही है.उसके जीवन का लक्ष्य अफसर बनकर देश की सेवा करना है. अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसने सिविल सेवा की तैयारी करने का मन बनाया है.विद्यालय के प्राचार्य सुमित शंकर ने बताया कि परीक्षा परिणाम शानदार रहा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है