25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ें, वरना कार्रवाई होगी : अभियान एसपी

अनुमंडल मुख्यालय से 28 किलो मीटर दूर उग्रवाद प्रभावित गांव लोहबंधा में पहली जन समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय से 28 किलो मीटर दूर उग्रवाद प्रभावित गांव लोहबंधा में पहली जन समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अभियान एएसपी राकेश सिंह, एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब,एलआरडीसी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार,बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, महुदंद पंचायत की मुखिया मीना देवी ने संयुक्त रूप से किया. संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर यादव ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि अभियान एएसपी राकेश सिंह ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य पुलिस- प्रशासन के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देना है.पलामू से नक्सलवाद का खात्मा लगभग हो चुका है, जो लोग बचे हुए हैं, उन्हें सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए अन्यथा वे पुलिस के निशाने पर हैं.जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे. शिविर में उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों के समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है. मौके पर एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने कहा कि कभी इस महुदंड पंचायत के गांवों में नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगाकर अपना फरमान जारी करते थे, आज परिवेश बदला है. आज पुलिस प्रशासन सीधा ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित कर समाधान के लिए पहुंची है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करें. किसी भी तरह की सूचना हो, तो उसे पुलिस को अवश्य शेयर करें. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के 500 बच्चों के बीच कॉपी, कलम का वितरण किया गया. वहीं युवाओं के बीच फुटबॉल, क्रिकेट किट्स, बॉलीबॉल गेंद सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया.

मारे गये नक्सली की बेटी को किया सम्मानित

शिविर कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुठभेड़ में मारे गये माओवादी के शीर्ष नक्सली अजय यादव की पुत्री नेहा कुमारी को एएएसपी राकेश सिंह, एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता,एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी ने माला पहनाकर सम्मानित किया.मौके पर हुसैनाबाद थाना के एसआई नर्मदेश्वर सिंह, अभिषेक चौबे, रमन यादव ,अकरम,इरफान, सतेंद्र यादव, रमेश ,नेहा कुमारी, ममता देवी, सोनवा देवी, बलि यादव, इरफान कादरी, संगीता देवी, लल्लू यादव सहित कई लोग मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel