सतबरवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ सह सीओ की कृष्ण मुरारी तिर्की की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन व डेंगू से बचाव को लेकर बैठक हुई. इस दौरान श्री तिर्की ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन तथा डेंगू जैसे घातक बीमारी से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है, ताकि डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि एमडीए आइडीए 2025 के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया. जिसमें फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 15 अगस्त तक प्रखंड के सभी पंचायत के गांव,टोला, कॉलेज, विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर दवा खिलाया जायेगा. माइक्रोबायोलॉजिस्ट मोहम्मद मासूम रज़ा ने कहा कि फाइलेरिया का दवा को हाथ से नहीं बल्कि हाथ में ग्लब्स पहनकर सुरक्षित तरीके से खिलाया जायेगा. उन्होंने डेंगू जैसे बीमारी से बचाव के लिए कहा कि अपने घर तथा आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने की जरूरत है. कहीं पर भी जल जमाव होता है, उसे दूर करने की जरूरत है, ताकि गंदे पानी के कारण मच्छर न पनप सके. एमटीएस धीरज कुमार ने बताया कि जल जमाव वाले क्षेत्रों में केरोसिन तेल का उपयोग करने से उसका कीटाणु का खत्म होते हैं. उन्होंने कहा अपने घरों के छत पर गमला, फूलदान के अलावा अन्य चीजों पर जिससे कीटाणु पनप सकता है.उसका साफ सफाई हर समय ध्यान रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है