मेदिनीनगर. पलामू जिले के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पलामू इकाई के शिक्षकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन का कार्य किया. झारखंड सरकार के अराजक निर्णय व रवैया के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े 8,900 पदों को खत्म कर दिया है. भविष्य में होनेवाली शिक्षक भर्ती के बाद उनका वेतनमान भी वर्तमान की अपेक्षा में काफी कम कर दिया है. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा देनेवाले शिक्षकों के मान- सम्मान के साथ भद्दा एवं क्रूर मजाक किया गया है. शिक्षक समाज इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकार की गलत नीतियों का खुल कर विरोध करता रहेगा. सरकार को एक ओर विद्यालय खोल कर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भारी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करके देश की शिक्षा व्यवस्था को ऊंचा उठाने का कार्य करना चाहिए. दूसरी ओर सरकार शिक्षकों के पदों को समाप्त कर रही है, ताकि उस पर शिक्षक भर्ती का दबाव न रहे. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पलामू इकाई चरणबद्ध आंदोलन की प्रक्रिया को अपनाने के लिए विवश हो जायेगा. प्रदर्शन में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पलामू इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है