24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में प्रतिनियोजन करा कुंडली मारे बैठे हैं पाटन प्रखंड के शिक्षक

प्रखंड में विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित दर्जनों शिक्षक पिछले कई वर्षों से प्रतिनियोजन पर हैं

पाटन. प्रखंड में विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित दर्जनों शिक्षक पिछले कई वर्षों से प्रतिनियोजन पर हैं, लेकिन विभाग के वरीय अधिकारी व प्रखंड के कनीय पदाधिकारी को इसके बारे में काेई जानकारी नहीं है. पलामू में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है. यह किसी से छुपा नहीं है. सरकार द्वारा विद्यालयों में विषयवार शिक्षकाें की पदस्थापना के लिए विभाग को जवाबदेही दी गयी थी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से शिक्षकों की पदस्थापना विभिन्न विद्यालयों में विषयवार की गयी. लेकिन शिक्षक भी पैरवी के बल पर कुछ समय के बाद जिला मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों में प्रतिनियोजन करा कर कुंडली मारे बैठे हुए हैं. क्योंकि उन शिक्षकों को जिले के पदाधिकारी का वरदहस्त प्राप्त है. आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो कई ऐसे शिक्षक हैं. जो पिछले चार-पांच वर्षों से जिला मुख्यालय में प्रतिनियोजित हैं. जबकि पाटन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से पदस्थापित हैं. उसी विद्यालय से वेतन भी उठा रहे हैं. ऐसे में प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था का हाल चौपट हो गया है. पंचायत के प्रतिनिधि भी इन मामलों में रूचि नहीं लेते हैं. जिसका परिणाम है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

पाटन प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक जिला मुख्यालय के विद्यालय में प्रतिनियोजित

पाटन प्रखंड के 11 विद्यालय के 11 शिक्षक दूसरे प्रखंड में प्रतिनियोजित हैं. जिसमें पाटन प्रखंड के हरैयाखुर्द मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रेमचंद पांच फरवरी 2019 से सदर प्रखंड के पोलपोल मध्य विद्यालय में प्रतिनियोजित हैं. इसी प्रकार पाटन मध्य विद्यालय के प्रियेश कुमार 13 सितंबर 2024 से सदर बालिका बुनियादी विद्यालय, असनौर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रामनरेश यादव तीन जनवरी 2023 से सदर प्रखंड के कौड़ीया मध्य विद्यालय में, गंगतुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय की नम्रता सिन्हा 30 जनवरी 2025 से मेदिनीनगर स्थित जेल सदर में, लोइंगा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रमोद कुमार मिश्रा 27 जुलाई 2022 से मेदिनीनगर सदर प्रखंड के लहसुनिया मध्य विद्यालय में, नावाजयपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र कुमार पांडेय दो फरवरी 2024 से सदर प्रखंड के बालक बुनियादी में, बगैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका स्नेहा सुरभि 26 दिसंबर 2022 से सदर प्रखंड के हमीदगंज मध्य विद्यालय में, नौडीहा स्तरोन्नत हाई स्कूल की शिक्षिका अर्चना कुमारी 29 जनवरी 2025 से मेदिनीनगर के रेड़मा कन्या मध्य विद्यालय में, उताकी मध्य विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार छतरपुर प्रखंड के भीखहीपलवा मध्य विद्यालय में, कांकेकला मध्य विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद असलम आजाद 12 सितंबर 2024 से पाटन प्रखंड के गम्हेथा मध्य विद्यालय में व दीपौवा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक रंजित कुमार कौशल 30 सितंबर 2024 से मेदिनीनगर शिवाला रोड मध्य विद्यालय में प्रतिनियोजित हैं.

ऊपर से प्रतिनियोजन करा लिया जाता है: बीइइओ

इस संबंध में बीइइओ हरिप्रसाद ठाकुर ने बताया उनके द्वारा प्रतिनियोजन नहीं किया गया है. इससे संबंधित मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं है. क्योंकि जिन शिक्षकों का प्रतिनियोजन हुआ है. सभी शिक्षकों का जिला से किया गया है. इसलिए इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते हैं.

प्रतिनियोजन तीन से छह माह के लिए होता है: डीएसइ

पलामू जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि शिक्षकों का प्रतिनियोजन कब किया गया है. फाइल देखने के बाद ही बता सकते हैं. उन्हाेंने कहा कि प्रतिनियोजन तीन से छह माह के लिए किया जाता है. किस परिस्थिति में लंबे समय से शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं, जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel