नीलांबर पीतांबरपुर. जिला कार्यालय के निर्देशानुसार पर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को उल्लास पोर्टल पर निरक्षरों को ऑनलाइन जोड़ने के लिए सोमवार को बीआरसी भवन में प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कंप्यूटर ऑपरेटर अंचल कुमार ने सभी शिक्षकों को इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि इसमें नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उल्लास पोर्टल पर वैसे लोग जो अभी तक निरक्षर हैं उन्हें ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि सरकारी स्तर पर उन्हें साक्षर बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है