मेदिनीनगर. पलामू में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आ गया. आसमान में बादल छा गये और बारिश होने लगी. कहीं सिर्फ बारिश हुई, तो कहीं ओलावृष्टि भी हुई. कहीं तेज हवा का झोंका चला, जिससे बिजली बाधित हो गयी. अलग-अलग इलाकों में मौसम में परिवर्तन का रुख अलग-लग रहा. नावा बाजार इलाके में मौसम ने करवट ली है. जिसके बाद काफी उमस के बाद करीब 10 मिनट ओलावृष्टि के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई.ओलावृष्टि से इस क्षेत्र में किसानों के लगे गेहूं के फसल, महुआ, नींबू, गरमा सब्जी जैसे खेती को काफी नुकसान हुआ है. वहीं पाटन प्रखंड में मौसम का मिजाज बदलने से करीब दो घंटे से रूक रूक कर हल्की-हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट आयी है. हालांकि इससे किसानों के लिए थोड़ी परेशानी बढ़ गयी है. किसानों के खेतों में लगी फसलों को तो कम क्षति पहुंची है, लेकिन खलिहान में रखी गयी फसल को नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी है. इधर विश्रामपुर प्रखंड के पूर्वी -उतरी क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि के साथ बूंदाबांदी हुई. तेज हवा का झोंका भी बना रहा. बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. इसके अलावा आम व महुआ के फल को भी क्षति पहुंची है. तेज हवा के कारण विद्युत आपूर्ति भी तीन -चार घंटे तक प्रभावित हुई. इसी तरह पलामू जिले के अन्य प्रखंडों में भी कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं ओलावृष्टि हुई है. इससे बढ़ते तापमान में थोड़ी देर के लिए विराम लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है