पाटन. थाना क्षेत्र के पाटन – सगुना मोड़ (कजरी) मुख्य मार्ग पर नौडीहा के पास मंगलवार को देर रात करीब 8.30 बजे ट्रैक्टर ने टेंपू को धक्का मार दिया. जिसमें एक नाबालिग कुंदन कुमार भुइयां (16) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मृतक की माता ललिता देवी (32), पिता केदार भुइयां (35) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं मृतक की दादी, दो बहनों को भी हल्की चोट आयी थी. इधर धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर तो फरार हो ही गया था. टेंपो चालक भी टेंपो लेकर घटना स्थल से भाग गया. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही शव के साथ रोड जाम कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी लालजी, पुअनि आनंद राम, सअनि अमरीका सिंह, मिथुन कुमार रवि, विष्णु कुजूर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जबकि पुलिस की एक टीम थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में छापेमारी कर ट्रैक्टर को पकड़ा गया. लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा गाड़ी मालिक को बुलाने को लेकर अड़े रहे. इतना ही नहीं घायल माता-पिता भी वहीं पड़े रहे. उन लोगों का कहना था कि उन लोगों के लाल (बेटा) की जान गयी. जब तक न्याय नहीं मिलेगा. वे लोग अपना भी इलाज नहीं करायेंगे. इधर बुधवार को सुबह करीब नौ बजे कुछ प्रबुद्ध लोगों के द्वारा समझाने बुझाने के बाद परिजन जाम से हटने और खुद का इलाज कराने को तैयार हुए. इसके बाद जाम हटाया. इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया.
शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
मृतक कुंदन के परिजनों ने बताया कि वे लोग कोठी राजहरा में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे. उनलोगों ने ट्रेन से उतरने के बाद एक टेंपो रिजर्व किया था. जिससे वे लोग अपने गांव जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दिया. जिससे कुंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी माता ललिता देवी का माथा फट गया, पिता केदार भुइयां का एक पैर टूट गया है. इस दुर्घटना में मृतक की दादी, दो बहन को भी हल्की चोटें लगी है. घटना की सूचना पाकर उताकी पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश कुमार सिंह, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, मौजीब खान, दीनदयाल सिंह, भोला सिंह झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष इस्तेखार अंसारी समेत अन्य कई लोग पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है