मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से फोर्थ ग्रेड में नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय 28 मार्च तक टेंडर निकालेगा. एनपीयू के वीसी डा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुराने टेंडर को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. नया टेंडर 28 मार्च तक प्रकाशित कर दिया जायेगा. कहा कि विश्वविद्यालय में फ्रोर्थ ग्रेड के 235 पद हैं. जिसमें से मात्र 28 पद पर ही कार्यरत हैं. शेष 207 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जायेंगे. इसमें आरक्षण पॉलिसी का पालन किया जायेगा. इसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. इस विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके वैसे छात्र व छात्रा का भी ध्यान रखा जायेगा, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. बताया कि जब आउटसोर्सिंग कंपनी का चयन कर लिया जायेगा, तो उसके साथ विश्वविद्यालय एग्रीमेंट करेगा. इस टर्म और कंडीशन को भी लिखित रूप से रखा जायेगा. बताया कि विशेष फोकस विद्यार्थियों की उपस्थिति महाविद्यालय में बढ़े. पढ़ाई के प्रति रूचि रखें. कहा कि कॉलेज में क्लास करनेवाले छात्रों की संख्या बढ़ाना जरूरी है. इसके लिए अभिभावकों के साथ मीटिंग बुलायी जायेगी. ताकि अभिभावक अपने बच्चों को कॉलेज भेंजें. उन्होंने बताया कि रिटायर प्रोफेसर के जितने भी प्रकार का बकाया का भुगतान है. उसे 29 मार्च तक क्लियर कर दिया जायेगा. कहा कि अब जो भी शिक्षक व कर्मचारी रिटायर करेंगे. उन्हें उसी दिन विश्वविद्यालय स्तर के सभी तरह की पावना का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि जनता शिवरात्रि कॉलेज में पानी की काफी किल्लत है. इसके लिए वहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. वहां 10 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक बनाया जायेगा. फिलहाल टैंकर से पानी भेजवाने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए नगर निगम से भी बात की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है