पड़वा. मुहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर पड़वा सीओ अमित कुमार झा ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन पैनी नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक एक रूटीन प्रक्रिया है. बैठक में तैयारी के रूपरेखा के साथ-साथ ताजिया को किस रूप से ले जाना है, इसकी जानकारी लोग दें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी समाचार को गलत तरीके से अगर आता है, या सोशल मीडिया के माध्यम से मिलता है तो इसकी जानकारी आप पंडवा थाना को अवश्य दें. उन्होंने कहा की भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता है. शराबियों पर विशेष नजर रखें. पाटन इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रूट चार्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व को मनाये. कोई भी समस्या आती है तो अविलंब बताएं. शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी अंचित कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि पड़वा पुलिस असामाजिक तत्वों के लोगों पर कोई भी धार्मिक पर्व त्योहार में अगर उपद्रव पैदा करता है, तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है