नौडीहा बाजार. थाना क्षेत्र के नौडीहा बाजार-डुमरिया मुख्य पथ पर हबरुवा गांव के नजदीक कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेत में जाकर पलट गयी. हालांकि कार में सवार सभी व्यक्ति बाल- बाल बच गये. जानकारी के अनुसार बकरी को धक्का मारने के बाद बिजली पोल से टकरा कर खेत में जाकर पलट गयी. सभी सवार व्यक्तियों को हल्की चोट आयी है. कार में सवार व्यक्ति सरईडीह से किसी रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होकर बिहार के गया जिला के डुमरिया के मंझौली जा रहे थे. इसी बीच हबरुवा गांव के पास घटना घट गयी. घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग नशे की हालत में थे. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने धटना स्थल पहुंच कर कार को कब्जे में लेकर थाना ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है