मेदिनीनगर. शहर के कोयल नदी तट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच के नवगठित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. मारवाड़ी युवा मंच की डालटनगंज शाखा ने इसका आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय सहायक मंत्री नीरज कामदार मौजूद थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. भरत सांवरिया ने अतिथियों व मारवाड़ी युवा मंच की नयी कार्यकारिणी का स्वागत किया. इसके बाद वर्ष 2025-26 के लिए चयनित संस्था के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल ने कार्यकारिणी के सदस्यों का अभिनंदन किया. सचिव सौरभ सर्राफ ने संस्था के सभी कार्यक्रमों के संयोजक की घोषणा की और उन्हें मनोनयन पत्र दिया. मुख्य अतिथि संस्था के प्रांतीय सहायक मंत्री नीरज कामदार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. साथ ही उन्हें दायित्व बोध कराते हुए जिम्मेवारी के साथ सामाजिक कार्यों का निष्पादन करने का सुझाव दिया. उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के उद्देश्यों व कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष विकास उदयपुरी व सचिव सज्जन संघई ने नयी कार्यकारिणी के सदस्यों व विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजकों को शपथ दिलायी. साथ ही उन्हें दायित्व निर्वहन के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया गया. मौके पर मंच के कोषाध्यक्ष निशांत सिंघानिया, उपाध्यक्ष आलोक पसारी, दीपक नेमाला, ललित तुलस्यान, हेमंत सोनी, अंकित पोद्दार, रवि कामदार, ज्ञानुभूत, मनोज अग्रवाल, अंकित तुलस्यान, आशीष हाजिपुरिया, राकेश सुरेका, विशाल सांवड़िया, विवेक सर्राफ, अरुण संघई सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है