26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम हो पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आइजी सुनील भास्कर, एसपी रीष्मा रमेशन ने किया.

मेदिनीनगर. शहर थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आइजी सुनील भास्कर, एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर आइजी सुनील भास्कर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद पुलिस का जनता के साथ जुड़ाव बढ़ाना है. पुलिस जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को सुने. जनता बेहिचक अपनी समस्या पुलिस को बता सके. पुलिस व पब्लिक की दूरी कम हो, ताकि समय-समय पर पुलिस को भी सूचना मिल सके. कोई व्यक्ति शिकायत करने थाना में पहुंचता है, तो देर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर पुलिस पदाधिकारी की भी जिम्मेवारी तय की जायेगी. ताकि जल्द से जल्द समस्या का निपटारा हो सके. कहा कि जो अच्छे लोग हैं. उन्हें पुलिस का भय नहीं होना चाहिए, बल्कि पुलिस से वैसे लोगों को डरना चाहिए जो अपराधी हैं. पुलिस प्रयास करेगी कि आपकी समस्याओं का निदान किया जाये. उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान हो पायेगा. जिन लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही है. उन्हें पावती रसीद भी दिया जा रहा है. ताकि वे अपने केस के संबंध में जानकारी ले सके. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं भी आयी हुई थीं. जन शिकायत में जमीन संबंधी मामले अधिक आये हैं. आइजी श्री भास्कर ने कहा कि इससे पहले 10 सितंबर, 18 दिसंबर व 22 जनवरी 2025 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. जिसमें कुल 2268 मामले आये हैं, जिसमें से 934 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. जबकि विभिन्न मामलों में डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

पांच दिनों में थाना स्तर के मामले का किया जा रहा है निष्पादन : एसपी

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम जनों को काफी फायदा हो रहा है. पहले थाना जाने में लोग डरते थे, लेकिन अब निर्भीक होकर थाना पहुंच रहे हैं. थाना स्तर के मामले पांच दिन के अंदर में पूर्ण रूप से निष्पादित कर दिये जा रहे हैं. इसके माध्यम से पब्लिक व पुलिस को साथ काम करने का मौका मिलता है, जो जमीन से संबंधित मामले हैं, उन्हें संबंधित विभाग में भेज दिया जा रहा है. साइबर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 40 लाख रुपये के ठगी के मामले में यूपी की एक कंपनी को नोटिस दिया गया है. उस कंपनी के प्रतिनिधि अपने वकील के साथ शहर थाना में आये हुए थे. उस कंपनी के द्वारा जो पैसा लिया गया है. उसका उन्होंने कोई रसीद नहीं दिया है. इसलिए उन पर कोर्ट से वारंट निर्गत करने के लिए लिखा गया है. उसकी गिरफ्तारी की जायेगी. डीजीपी के आदेश से अनुमंडल स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिस विभाग का मामला रहेगा. उस विभाग में यहां से भेज दिया जायेगा. कहा कि एसपी कार्यालय में एक सेल का गठन किया गया है. जहां से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel