मेदिनीनगर. पलामू जिला में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार संपन्न हुआ. रामनवमी त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा. शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार संपन्न कराने को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था. सभी जगहों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी. पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी रीष्मा रमेशन के अलावा सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रविवार की दिन रात सक्रिय रहे. सभी अधिकारी की नजर रामनवमी त्योहार की सफलता पर टिकी हुई थी. रविवार की रात में प्रशासनिक अधिकारी पूरी रात पल-पल की खबर लेते रहे. डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, डीडीसी शब्बीर अहमद सहित कई पदाधिकारी छहमुहान के पास बने मंच पर बैठ कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे. सुबह करीब छह बजे के बाद डीसी, एसपी वहां से अपने आवास गये. सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने रात में शहर के सभी शोभायात्रा मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीओ ने शहर के बाजार क्षेत्र के अलावा विष्णु मंदिर रोड, कन्नी राम चौक, लाल कोठा, मुस्लिम नगर, बेलवाटिका, नावाटोली, स्टेशन रोड, रेड़मा, बाइपास रोड में भ्रमण किया. उन्होंने शोभायात्रा में तैनात पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सुरक्षा को पुलिस-प्रशासन सजग और चौकस नजर आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है